अलग-अलग जगहों पर दो पक्षों के बीच मारपीट में महिला सहित चार जख़्मी।

परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के परबत्ता नगर पंचायत के कर्णा गांव में सड़क बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में तीन जख़्मी हो गया है। वही जख़्मीयो का पहचान कर्णा निवासी सदानंद सिंह के पुत्र सुमित कुमार, अधिक लाल सिंह के पुत्र डब्लू कुमार, अजीब लाल सिंह के पुत्र अधिक लाल सिंह वही दूसरी ओर लगार गांव में फोन पक्षों के बीच मारपीट में एक महिला जख़्मी हो गया है। वही जख़्मी महिला की पहचान लगार निवासी पवन मंडल के पुत्र सुषमा देवी के रूप में किया गया है। इधर सभी जख़्मी व्यक्तियों को ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लगया गया है। वही मौके पर सीएचसी में तैनात डॉ हरिनंदन कुमार शर्मा ने बताया कि सभी व्यक्तियों का इलाज कर इलाज के बाद सबको घर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *