खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के श्रीरामपुर ठुट्टी गांव के पास एक वृद्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल की ठोकर से जख्मी हो गया है। वही जख्मी व्यक्ति का पहचान श्रीरामपुर ठुट्टी गांव निवासी सुर्जनारायण सिँह के पुत्र सत्यनारायण सिँह के रुप में बताया गया है। इधर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। वही सीएचसी में तैनात डॉ हरिन्दन कुमार ने बताया जख़्मी व्यक्ति का इलाज किया गया है लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है।
मोटरसाइकिल के ठोकर से वृद्ध व्यक्ति जख़्मी, रेफर।
