फुटकर विक्रेताओं को किया गया व्यवस्थित, ई रिक्शा को निर्धारित रूट पर चलाने का निर्देश

लाइव खगड़िया : यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात मार्गदर्शन मंडल के सदस्यों एवं पुलिस यातायात मित्र के सहयोग से सोमवार को शहर के राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक फुटकर विक्रेताओं को व्यवस्थित करते हुए दुकान को सीमित जगह पर लगवाया गया, साथ ही उन्हें चिन्हित जगह पर ही प्रतिदिन दुकान लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि जाम की समस्या ना हो.

वहीं यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह और यातायात पुलिस मित्र के अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड में खुदरा फल व सब्जी विक्रेता सड़क के कट पर भी दुकान लगाकर उसे जाम कर दिया था. ऐसे में वहां से दुकान हटवाया गया और दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि कट पर दुकान नहीं लगायें. इससे सड़क जाम हो जाता है और शहर के लोगों को परेशानी होती है. बताया जाता है कि स्टेशन रोड में राजेंद्र चौक से स्टेशन तक फल विक्रेता एवं अन्य दुकानदार जो नाला से बाहर दुकान बढ़ाकर लगाये थे, उसे झोपड़ी हटाकर स्टॉल में ही दुकान लगाने का निर्देश दिया गया. ऐसा नहीं करने पर नगर परिषद द्वारा जुर्माना वसूल करने की बातें कही गई.

वहीं बताया गया कि प्रथम चरण में राजेंद्र चौक से स्टेशन चौक तक फुटकर विक्रेताओं को व्यवस्थित कर दुकान लगवाया गया है. अब से यदि फुटकर विक्रेता चिन्हित स्थान से आगे बढ़ाकर दुकान लागयेगें तो अतिक्रमण मुक्त अभियान चला कर पूर्णरूप से दुकान खाली करा दिया जायेगा. फुटकर दुकान व्यवस्थित करने के बाद टैम्पू और ई रिक्शा को भी निर्धारित रूट पर परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में ई रिक्शा को बस स्टैंड से एमजी मार्ग, राजेंद्र चौक होते हुए स्टेशन रोड के दक्षिण भाग से होते हुए बखरी बस स्टैंड तक एवं बखरी बस स्टैंड से स्टेशन रोड के उत्तर भाग से स्टेशन चौक, राजेंद्र चौक होते हुए सुधा काउन्टर के बगल से पूरब केबिन ढाला ,जयप्रकाश नगर, यातायात थाना बलुआही होते हुए बस स्टैंड तक चलाने का निर्देश दिया गया. जबकि टैम्पू बस स्टैंड एन एच 31 होते हुए यातायात थाना बलुआही, जयप्रकाश नगर होते हुए पूरब केबिन ढाला तक जाने और फिर इसी रूट से वापस लौटने का निर्देश दिया गया.

फुटकर दुकानदार को व्यवस्थित करने में पुलिस यातायात मित्र के उपाध्यक्ष वकील यादव, अक्षय सूरी, गुंजन सिंह, मो नसीम उर्फ लंबू, विनय गुप्ता, मो रुस्तम, यातायात मार्गदर्शन कमिटी के सदस्य मो शाहबुद्दीन, मनोज चौधरी, विजय यादव, कमल भारती, यातायात थाना के सबइंस्पेक्टर नीतू पटेल, रामबिलास पासवान सहित कई अन्य कर्मी सक्रिय रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *