पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड : एक की गिरफ्तारी, घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद

लाइव खगड़िया : जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष वरूण सिंह की धारदार हथियार से बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना को सलीमनगर मोड़ के समीप अंजाम दिया गया. मृतक महेशखूंट थाना क्षेत्र के राजधाम निवासी थे और वे महेशखूंट पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे.

घटना के आक्रोश में परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को राजधानी गांव के समीप एन 107 को जाम कर दिया. जिससे महेशखुंट-सहरसा मुख्य मार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा और इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.  ग्रामीण घटना में संलिप्त बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी, मुआवजा, मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. घटना के बाद शोक संतप्त परिवार से मिलने जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, शिवहर की सांसद लवली आनंद एवं जदयू नेता आनंद मोहन भी पहुंचे और मृतक के परिजनों का ढाढस बढ़ाया.

इधर घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. कांड का वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देते वक्त पहने गए जैकेट के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बसूला को भी बरामद कर लिया है. बताया जाता है जब्त जैकेट पर खून लगा हुआ है. साथ ही पुलिस ने चार मोबाइल, एक बाइक और एक जूता भी बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के बिचलीटोल वार्ड नंबर 12 निवासी नीरज कुमार बताया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *