लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत बैसा पंचायत के बैसा गांव में बीते 15 फरवरी को चार ग्रामीणों को अलग-अलग चिट्ठी मिली. इस चिट्ठी से गांव में दहशत का माहौल बन गया. दरअसल चिट्ठी के माध्यम से लाखों रूपए की मांग की गई है.
मिली जानकारी अनुसार बैसा निवासी रामचन्द्र यादव, रामचन्द्र प्रसाद, डोली देवी, नरेश प्रसाद को चिट्ठी के माध्यम से रूपए की मांग की गई है. लेकिन चिट्ठी भेजने वाले व्यक्ति का नाम अंकित नहीं था. बताया जाता है कि सभी को पत्र साधारण डाक से भेजा गया है और 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख,10 लाख रुपए की मांग की है.
बताते चले कि धमकी भरा चिट्ठी मिलने के बाद सभी ने मड़ैया पुलिस को सूचना दिया. वही थानाअध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने चारो व्यक्ति को मिले पत्र को अपने पास लेकर जांच शुरू कर दी है. रामचंद यादव को मिले पत्र में उल्लेख है कि 20 लाख रुपए नहीं देने पर आपके बेटे राजेश कुमार को गोली से मार दिया जायेगा. इसी तरह अन्य को भी धमकी दी गई है.
इधर मडैया थानाध्यक्ष ने धमकी भरा पत्र मिलने वालों से बारी बारी से पूछताछ की है. मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि लिफाफे पर किसी डाकघर का मुहर नहीं लगा है. कुछ पर टिकट तो लगा है, लेकिन उसपर डाकघर का मुहर नहीं है. जबकि बैसा देवरी (पिपरालतीफ पंचायत) का उप डाकघर महद्दीपुर है.
मिली जानकारी के अनुसार जिन्हें चिट्ठी मिली है उनमें से तीन सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हैं. जबकि एक डोली देवी शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. मामले में डाकिया से भी थानाध्यक्ष ने पूछताछ किया है और डाकिया ने बताया है कि उन्होंने महद्दीपुर डाकघर से चिट्ठी वितरण के लिए लिया था. बहरहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.