गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी ने किया सद्भावना वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत खजरैठा दुर्गा मंदिर परिसर के प्रागंण में दो दिवसीय डे – नाइट सद्भावना वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया.

वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार राय सहित ग्रामीण ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा बैंड बाजे के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यहां के लोग वॉलीबॉल खेल को दिल से चाहते हैं. इस तरह के आयोजन से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि परबत्ता की धरती से कई युवा वॉलीबॉल खेलकर अपने कैरियर को भी बनाया है.

मौके पर भरतखंड थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद, रंजय राय, बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय, खगरिया वॉलीबॉल संघ के सचिव निखिल कुमार, अशोक चौधरी, सुमन राय, अंजनी रॉय, संजय राय, पंकज राय, श्रवण राय, मंटू रॉय, रजनीश राय, बिट्टू राय, मुकुंद रॉय, रामराघव राय, पुरुषोत्तम राय, गुलाब आदि उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में छपरा, खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश की टीम भाग ले रहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *