लाइव खगड़िया : जिला हिन्दी भाषा साहित्य परिषद, खगड़िया की ओर से लोक कवि कैलाश झा किंकर की 64वीं जयंती समारोह अनुमंडल हिन्दी भाषा साहित्य परिषद, खगड़िया के ब्राह्मण टोला स्थित कार्यालय सह डॉ सुनील कुमार मिश्र के आवास पर रविवार को आयोजित हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित उग्र मोहन झा एवं संचालन डॉ सुनील कुमार मिश्र ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर उपाध्यक्ष (जमालपुर गोगरी) राजेश कुमार पंडित उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ कवि कैलाश झा किंकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में लोक कवि कैलाश झा किंकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई. इस अवसर पर साहित्य के शहीद के नामकरण पर सड़क एवं प्रतिमा के स्थापित करने की चर्चा की गई.
समारोह में वरीय अधिवक्ता अनंत प्रसाद, नलिनेश सिन्हा, प्रेमशंकर मिश्र, अमर सिंह, नंदकिशोर मंडल, नारायण मंडल, डॉ पुष्पा कुमारी, साहित्यकार कामरान अलवी, डॉ सुनील कुमार मिश्र, शंकरानंद, रामकृष्ण आनंद, शशि शेखर, शीर्ष कुमार, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक दून बहादुर दास, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार मिश्र, अजय कुमार मिश्र, जहीर आलम, भीखो मंडल, विजेंद्र मंडल, डॉ मुरारी यादव, नीरज कुमार, विनय रंजन चौरसिया, मोनाजिर हुसैन आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उग्र मोहन झा ने किया.