बस और ट्रक के बीच टक्कर, चार की दर्दनाक मौत

लाइव खगड़िया : जिले में बुधवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नौबाद के समीप  एनएच 107 की बताई जा रही है . समाचार प्रेषण तक मृतकों में सिर्फ दो की पहचान हो पाई थी. जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान में पुलिस जुटी हुई थी. बताया जाता है कि शिवाजी बस सहरसा से भागलपुर की ओर जा रही थी.  इसी दौरान बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नौबाद के निकट बस की ट्रक से टक्कर हो गई. घटना के बाद बस में कई यात्री फंस गए और कई यात्री घायल हो गए.  आनन-फानन में बेलदौर पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद  मौके पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी लाया गया. जहां बेलदौर पीएचसी के डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया. साथ ही घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दो अन्य की मौत हो गई.

मृतकों में दो की पहचान हुई है. जिसमें से एक बस का उप चालक बताया जा रहा है. जिसकी पहचान सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के धबौली निवासी कार्तिक प्रसाद सिंह का पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है.  जबकि दूसरा मृतक सौर बाजार रामपुर निवासी उपेंद्र साह का पुत्र मदन साह बताया जाता है. वहीं घायलों में चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदुवा निवासी पिंटू कुमार, सोनवर्षा राज बस्ती निवासी मोहन महतो, सौर बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी छेदन साह, मुंगेर जिला के हरिनमार निवासी भरोसी सिंह, उदाकिशनगंज थाना क्षेत्र के नया नगर नवटोलिया निवासी रेखा देवी, हरिनमार निवासी झरिया देवी आदि बताया जा रहा है.

बेला नौबाद के निकट एनएच 107 पर हुए बस और ट्रक के बीच टक्कर के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मानवता की मिशाल पेश की. उधर घटना की जानकारी मिलते ही बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई राम जीवन सिंह, रणवीर कुमार राजन भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.  जिसके बाद घायलों को अस्पताल लाया गया. साथ ही अस्पताल कर्मी पहले से तैयार होकर घायलों का इंतजार कर रहे थे और‌जैसे ही घायल बेलदौर पीएचसी पहुंचे तो उसका इलाज शुरू कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *