परबत्ता संवाददाता गुरुदेव कुमार
परबत्ता/परबत्ता थाना क्षेत्र के रूपोहली घाट मे गंगा स्नान करने के दौरान एक युवती की मौत हो गया हैं। वही मृत युवती की पहचान परबत्ता नगर पंचायत क्र वार्ड नंबर 09 के निवासी प्रदीप कुमार दास के पुत्र मौषम कुमारी के रूप मे किया गया हैं। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं की युवती देर दोपहर गंगा स्नान करने रूपोहली घाट पंहुचा था लेकिन स्नान करने के दौरान युवती को डुबते देकर स्थानीय लोगो ने बचाने के प्रयास किया लेकिन तब तक मे उसकी मृत्यु हो गया था। इधर सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव कोई अपने कब्जे लेकर जाँच मे जुटी हैं। वही पुलिसिया कार्यवाही करते हुऐ शव कोई पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है।
इधर परबत्ता थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया। परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। वही परिजन लिखित आवेदन देते हैं तो आगे की कार्यवाही किया जाएगा।