विद्यालय में मातृ-पितृ पूजन व सम्मान समारोह का आयोजन

लाइव खगड़िया : जिले के मध्य विद्यालय सोनमनकी में मंगलवार को मातृ-पितृ पूजन, विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अनामिका सिंह पटेल (विधान पार्षद सदस्य), विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल पंडित, यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया, भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर अनामिका सिंह पटेल को भारत स्काउट और गाइड बच्चों के द्वारा बैंड के साथ मुख द्वार पर चंदन, आरती, रंगोली के साथ हर्ष-हर्ष, जय-जय करताल ध्वनि से स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया. वहीं अनामिका सिंह पटेल मातृ पितृ पूजन देख काफी भावुक हो गई. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम देख काफी खुश हुई है और यह विद्यालय प्रधानाध्यापक की देन है.

वही संजय खंडेलिया ने कहा यहां बच्चों को सही शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से दिया जा रहा है. विद्यालय की फूल-बगीचा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है. जिसके लिए विद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा रहा है और यह ही कारण है कि यहां के बच्चे सुसंस्कारवान हैं.

मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल पंडित ने कहा सुंदर व्यवस्था के लिए विद्यालय परिवार का समर्पण है. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए उनका तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित है. यहां के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा की भी परिपूर्ण ज्ञान दिया जाता है. जिसमें बच्चों के अभिभावकों का भी सहयोग है. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया.

मौके पर भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय परिवार की क्या जिम्मेदारी होती है, यह विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल से सीखने की जरूरत है. मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने अष्टम् वर्ग उत्तीर्ण छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर जिला 20 सूत्री के सदस्य सुनील चौधरी, अश्वनी सिंह, वंदना कुमारी, अश्वनी चौधरी, धर्मवीर जायसवाल, मृत्युंजय झा भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *