लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसके पूर्व उन्होंने मां से आशीर्वाद प्राप्त कर बड़े काफिला के साथ नामांकन को निकले. मौके पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बताते चले कि चंदन कुमार चौधरी जिले के परबत्ता प्रखंड के चकप्रयाग गांव के मूल निवासी हैं तथा उनका ससुराल नौनियाचक है. चंदन कुमार चौधरी की पत्नी भाजपा महिला मोर्चा के प्रवक्ता नीलू चौधरी भी डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर फतह की रणनीति बना रहीं हैं. जिले के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली में रह रहे खगड़िया जिले के कई युवा कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. चंदन कुमार चौधरी 2022 में 163 संगम विहार ए से एमसीडी निगम पार्षद का चुनाव जीते थे. साथ ही वे विगत कई वर्षों से लगातार वहां की जनता की सेवा में लगे हुए हैं.
इधर चंदन कुमार चौधरी के विधानसभा चुनावी मैदान में उतरने से उनके गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण संतोष कुमार भारद्वाज, सुमित चौधरी ने बताया कि संगम विहार से भाजपा प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी को चुनावी मैदान में उतरने से युवाओं के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है.