पेट्रोल पंप पर खड़ी कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र)  : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुआनी- महेंशखुंट सड़क मार्ग स्थित करना पेट्रोल पंप पर खड़ी कंटेनर से मंगलवार की देर शाम भाड़ी मात्रा में शराब बरामद किया गया. मामले पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि करना पेट्रोल पंप पर सुबह से ही एक कंटेनर खड़ी है. जिसके बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने एसआई अजय यादव के नेतृत्व में टीम गठित किया और जब पुलिस ने करना पेट्रोल पंप पर खड़ी कंटेनर की जांच की तो उसमें भाडी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया.

मौके से पुलिस ने कंटेनर के चालक मो आशीफ सहित जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र के अकहा गांव निवासी अभिजीत कुमार को हिरासत में ले लिया. एसडीपीओ ने बताया कि कंटेनर से 347 कार्टन विभिन्न कंपनियों का विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसकी मात्रा 3047 लीटर है. शराब तस्करी में प्रत्युक्त वाहन राजस्थान राज्य का नंबर प्लेट लगा हुआ है. वाहन के नंबर व चेचीस नंबर से वाहन मालिक का सत्यापन किया जा रहा है. बताया जाता है कि शराब लुधियाना से लाया गया था. वही एसडीपीओ ने बताया गाड़ी का चालान भी गुवाहटी का है. साथ ही उन्होने बताया कि शराब तस्कर फर्जी चालान बनाकर इस तरह से इस्तेमाल करता है. क्यूंकि दूसरे राज्य का चालान बनाकर ये लोग बीच रास्ते में शराब खाली कर देता है. बहरहाल पुलिस विभिन्न पहलूओं पर जांच कर रही है. बताया जाता है कि तस्कर और ड्राइवर के बीच बातचीत का फोन नंबर का सीडीआर भी निकाला जायेगा. जिससे शराब तस्कर तक पहुंचने में पुलिस को आसानी होगी. साथ ही शराब बरामदगी को लेकर राज्य एक्साइज की टीम भी जल्द जांच करने आयेगी. क्यूंकि दूसरे राज्य का मामला है स्थानीय पुलिस को दूसरे राज्य में जाकर जांच करने में परेशानी होती है. बहरहाल भारी मात्रा में शराब बरामदगी का मामला क्षेत्र में चर्चाओं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *