प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण से आक्रोशित छात्राओं ने किया सड़क जाम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत पिपरालतीफ पंचायत के उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर की छात्राओं ने शनिवार को विद्यालय के खुलने के बाद अगुआनी – महेशखूंट मुख्य मार्ग के मडैया आलम बाजार चौक के समीप जाम कर दिया. डेढ़ घंटे से सड़क मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और थानाध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने स्कूली बच्चों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन स्कूली छात्राओं का प्रदर्शन और भी तेज हो गया.

मौके पर प्रदर्शन कर रहे उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर की छात्रा काजल खातून, आफरीन खातून, आइसा खातून, जीनत खातून, मुस्कान प्रवीण, गुलफगा खातून आदि ने बताया कि मकतब के पूर्व प्रधानाध्यापक मोहम्मद रियाजुद्दीन का प्रतिनियोजन प्रखंड के मध्य विद्यालय विठला में छह माह से हो गया है. उनके जाने के बाद से विद्यालय के पठन-पाठन पूरी तरह से चौपट हो गया. छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय में मौजूद शिक्षक कक्षा में समय से पढाने नहीं आते हैं. साथ ही विद्यालय में चेतना सत्र भी सही से नहीं होता है.

मामले पर थानाध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने बताया कि आक्रोशित छात्राओं को समझाने के बाद जाम को हटाया गया. साथ ही उनके माध्यम से छात्राओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है. जिसमें पूर्व प्रधानाध्यापक मोहम्मद रियाजउद्दीन का प्रतिनियोजन रद्द कर उच्चतर माध्यमिक मकतब में पदास्थापन की मांग की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *