कैथी कार्तिक स्थान परिसर में शनिवार को 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ की शुरुआत।

खगड़िया/चौथम प्रखंड के कैथी कार्तिक स्थान परिसर में शनिवार को 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ की शुरुआत हुई. महायज्ञ को लेकर कार्तिक स्थान परिसर से गाजे-बाजे के साथ 501 कुंवारी कन्याएं कलश शोभा यात्रा के लिए निकाली. इस दौरान कुंवारी कन्याएं कैथी से नवटोलिया गांव का भ्रमण करते हुए देवका भगवती मंदिर परिसर पहुंची. वहीं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. जिसके बाद फिर वहां से कलश शोभा यात्रा देवका से पूर्वी टोल कैथी होते हुए विभिन्न मार्ग का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा. दस दौरान काफी संख्या में कुंवारी कन्याएं व महिलाएं कलश शोभा यात्रा में शामिल थीं. शोभा यात्रा में दर्जन भर घुड़सवार भी शामिल हुए. जगह जगह पर लोगों ने कलश शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा भी हुई.वैदिक मंत्रोच्चार से यज्ञ स्थल व आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो गया. बताया जाता है कि तांत्रिक बाबा उर्फ मिलन जी महराज के सानिध्य में 11 वैदिक पंडितों ने वैदिक मंत्रों के माध्मय से यज्ञ की शुरुआत की. वहीं इस दौरान चंदे्रश्वर जी महराज संध्या में प्रवचन से लोगों के बीच भक्ति की शमां बांधे रखा. वहीं संगीतमय प्रवचन लोगों के बीच भक्तिमय माहौल बनाये रखा. जबकि रात में रामलीला का आयोजन किया गया. इधर यज्ञ के आयोजन में ग्रामीणों व पंचायवासी सहयोग बनाए हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *