टॉप 10 के लिस्ट में शामिल 50000 के इनामी बदमाश गिरफ्तार।

खगड़िया/मडैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर गिरप्तार व्यक्तियों का पहचान मडैया थाना क्षेत्र के अररिया निवासी स्वर्ग प्रसादी यादव के पुत्र रामधारी यादव उर्फ मुसो यादव के रूप में किया गया है। वही गिरफ्तार व्यक्ति टॉप 10 के लिस्ट में शामिल 50000 की इनामी एवं कुख्यात अपराधी बताया जा रहा है। बताते चले की अररिया गांव के पास बासा पर से गिरप्तार कर लिया गया है। इसके इसके विरुद्ध मडैया थाना में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमला जैसे कई आधे दर्जन से अधिक कांड में सम्मिलित इधर बीते वर्ष मार्च 2024 को अनुमंडल दण्डाधिकारी गोगरी के द्वारा जमीन नापी के क्रम में उपयुक्त जमीन पर फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल किया था। इधर जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया की मडैया थाना पुलिस एवं एस०टी०एफ पटना के संयुक्त कार्रवाई के द्वारा अररिया निवासी रामधारी यादव उर्फ मुसो यादव को बासा पर से गिरप्तार कर लिया है। इस छापामारी में शामिल मडैया थाना प्रभारी फिरदौस आलम, अभिषेक यादव, रजनीश कुमार, दिलीप कुमार आदि शस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *