Sheikhpura:-विकसित भारत युवा सांसद 2025 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसका उद्देश्य युवा नेताओं को विकसित करना और उन्हें राष्ट्रीय नीतियों में योगदान देने का अवसर देना है। इस वर्ष यह आयोजन पूरी तरह से ऑफलाइन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। युवाओं को सार्वजनिक मुद्दों को उठाते हुए अपनी बात रखनी है.
सभी प्रतिभागी को माय भारत पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना.होगा इसके लिए 9 मार्च तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तय की गई है। इस कार्यक्रम की जानकारी को लेकर रामाधीन महाविद्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जहां पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई।इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दिवाकर कुमार सिंह ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की ओर विषय पर 1 मिनट का वीडियो बनाकर माय भारत पोर्टल पर अपलोड करना है।
जहां से वे रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन नहीं होने की स्थिति में रामाधीन कॉलेज में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसके लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। इस बार शेखपुरा लखीसराय को एक साथ जोड़ा गया। उन्होंने शेखपुरा और लखीसराय जिले के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। इस कार्यक्रम के दौरान 3 मिनट में अपना वक्तव्य देना होगा।
यहां से चयनित युवा स्टेट लेवल पर और स्टेट से चयनित युवा नेशनल लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे। अभी तक 300 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 5000 लोगों के रजिस्ट्रेशन की तैयारी की गई है।