Sheikhpura:-बिहार की एक सीट पर होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुरुआती दौर के साथी रहे शेखपुरा जिला के ललन महतो को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.ललन महतो वर्तमान में शेखपुरा जिला के घाट कुसुंभा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हैं.
ललन प्रसाद अतिपिछड़ा समाज के धानुक जाति से आते हैं और समता पार्टी के समय से ही सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं. बता दें कि राजद परिवार के करीबी सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई विधान परिषद की एक सीट एनडीए में जदयू के खाते में आई है. जदयू कोटे से ललन महतो का नाम का घोषणा होते ही जिले में कार्यकर्ताओं के बीच काफी खुशी देखी जा रही है.
वरिष्ठ नेता जितेंद्र नाथ, शेखपुरा के पूर्व जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार,राहुल कुमार सहित अन्य लोगों ने ललन महतो को एमएलसी का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई भी दी है.
गौरतलब हो कि विधान परिषद की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 23 जनवरी को विधानसभा में वोटिंग होगी और उसी दिन गिनती के साथ रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. वोटिंग का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा. इस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है. नामांकन की अंतिम तिथि 13 जनवरी है.