Barbigha:-भाजपा प्रवक्ता इंजिनियर सचिन सौरभ एवं भदोसी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह जी के संयुक्त नेतृत्व में “हमारा अखंड भारत सोसायटी फाउंडेशन” के बैनर तले सनातन संस्कृति के अग्रणीय योद्धा ,अनन्य हनुमान भक्त एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य श्री किशोर कुणाल जी की स्मृति में सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में भदौस महावीर मंदिर परिसर में सस्वर सुंदरकांड पाठ एवं असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच 151 कंबल का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम 21 ब्राह्मणों की टीम के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ महामानव को श्रद्धांजलि देते हुए की गई.सभी लोगों ने एक एक करके उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए.वहीं उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सचिन सौरव ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए भी आचार्य किशोर कुणाल जी ने जिस तनमय्यता के साथ सामाजिक जीवन में लोगों का बढ़-चढ़कर सहयोग किया, वह अनुकरणीय है.महावीर कैंसर संस्थान, महावीर नेत्रालय जैसे अनेक चिकित्सीय संस्थाओं के माध्यम से उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में भी एक अद्भुत सहयोग बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए किया.
धर्म शास्त्रों के प्रकांड विद्वान रहे आचार्य किशोर कुणाल साहब ने सामाजिक समरसता में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. दलित भाइयों को भी महावीर मंदिर में पुरोहित के रूप में सम्मिलित कराकर उन्होंने एक सर्व समावेशी हिंदू समाज की पहल की है.विश्व का सबसे बड़ा मंदिर श्री विराट रामायण मंदिर भी आचार्य किशोर कुणाल जी के सानिध्य में बन रहा था.इनका असमय चला जाना, हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है.वही पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा उनका जीवन अपने आप में एक सभ्यता है.
इस सभ्यता का अनुकरण हम सभी को करना चाहिए,साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलकर यथासंभव समाज में जरूरतमंद लोगों के बीच मदद करने के लिए आगे आना चाहिए.इसके साथ ही वर्तमान भौतिक युग में कैसे लोगों को सनातनी धार्मिक आस्था से लगाव रखना है, यह हम सभी को आचार्य श्री किशोर कुणाल जी से सीखना चाहिए.इस मौके पर हमारा अखंड भारत सोसायटी फाउंडेशन के सलाहकार भूपेश सिंह जी ,आराध्या ऑटो पार्ट्स के राजू मालवीय जी,शिव पाठक जी,सुबीन सिंह जी,मुकुंद आनंद जी ,दयाशंकर जी,केशव कुमार,हरेराम कुमार,विकास पांडे जी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे.