निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन..आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुरुआत

Barbigha-सदर प्रखंड के मेंहुस हाई स्कूल के परिसर में शनिवार को नि:शुल्क मेरा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्घाटन आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया.शिविर में बरबीघा के बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आनंद कुमार और नेत्र ज्योति सेवा मन्दिरम ट्रस्ट के चेयरपर्सन पद्मश्री चंदना माता जी का काफी महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिदु कुमार शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक कुमार और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा भारती की गरिमामय उपस्थिती रही.शिविर को सफल बनाने में पंचायत के पूर्व मुखिया चितरंजन कुमार का भी बहुत बड़ा योगदान रहा.सुबह 9:00 से लेकर संध्या 4:00 बजे तक चले नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान डेढ़ हज़ार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया.वही मोतियाबिंद से पीड़ित 92 मरीजों को भी नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है.

इस संबंध में डॉक्टर ऋषभ कुमार ने बताया कि मोतियाबिंद के चयनित मरीजों को आगामी 27 मार्च को ऑपरेशन के लिए विरायतन भेजा जाएगा. मरीज को आने और जाने में ₹1 का भी खर्च नहीं आएगा.शिविर में सबसे ज्यादा हड्डी और नस रोग से संबंधित मरीजो का इलाज किया गया.वहीं शिविर शुरू होने से पहले पंचायत के पूर्व मुखिया चितरंजन कुमार के द्वारा सभी चिकित्सकों और आगत अतिथियों का बुके और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.

अपने संबोधन के दौरान चितरंजन कुमार ने कहा कि डॉक्टर ऋषभ कुमार और डॉ आनंद कुमार दोनों चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं.दोनों ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अच्छी खासी जगह बना ली है.वही डॉक्टर ऋषभ कुमार ने कहा अपने पिता डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह से प्रेरित होकर ही वे लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं. अब तक एक हज़ार से अधिक मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का विरायतन के सहयोग से नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन आगे भी भविष्य में किया जाता रहेगा.उन्होंने मेंहुस और आसपास के गांव के लोगों से मिले प्यार और समर्थन के लिए उनका आभार प्रकट किया. इस अवसर पर मुकेश कुमार चिंटू, निरंजन कुमार, कंचन सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, प्रदीप सिंह, सहित अन्य समाजसेवी लोगों का भी काफी सहयोग मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *