शेखपुरा। योजनाओं में हेरफेर के खिलाफ वार्ड पार्षदों का आनिश्चित कालीन धरना शुरू।। योजनाओं में हेर फेर के खिलाफ शेखपुरा नगर क्षेत्र के 10 से ज्यादा वार्ड पार्षदों का अनिश्चित कालीन धरना शुरू हो गया। सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में वार्ड पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।
नगर परिषद के मुख्य द्वार पर पार्षदों ने धरना दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए धरने पर बैठे वार्ड पार्षदों में शाहबाज खान, आनंदी यादव, सुनील कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय द्वारा योजना में लगातार हेर फेर किया जा रहा है। मनमानी करते हुए योजनाओं को पारित किया जा रहा है। योजनाओं में छेड़छाड़ के खिलाफ अनिश्चितकालिन धरना शुरू किया है। नगर परिषद शेखपुरा के 10 से ज्यादा वार्ड पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गई।
इस मौके पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभापति पति पर योजनाओं के हेरफेर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो योजना बैठक में पारित होती है उसमे हेराफेर कर बदल दिया जाता है। साथ ही उन योजनाओं को दूसरे वार्ड में दे दिया जाता है जिससे उनका वार्ड योजनाओं से वंचित हो रहा है। सभापति अपने दुलरू वार्ड पार्षदों को बड़ी योजनाएं दे रहे हैं जबकि विरोध करने वाले वार्ड को कुछ नहीं मिल रहा, जिस कारण उनके वार्ड में विकास की गति पूरी तरह से रुक गई है. इसी के खिलाफ सभी आक्रोशित हैं। इस मामले में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।