परशुराम जयंती का निमंत्रण देने बरबीघा पहुंचे आशुतोष

Barbigha:-आगामी 29 अप्रैल को सदर प्रखंड के मेहुस गाँव मे विशाल परशुराम जयंती का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में बिहार भर से हजारों लोगों के जुटने की संभावना है.यह आयोजन भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के बैनर तले किया जा रहा है. जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार बिहार भर में घूम-घूम कर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं.

किसी कड़ी में में वे बुधवार को बरबीघा भी पहुंचे. बरबीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन से अधिक गांव का दौरा किया. इस दौरान लोगों से मिलकर अधिक से अधिक संख्या में जयंती समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया. इस संबंध में आशुतोष कुमार ने बताया कि परशुराम जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से एक सूत्र में पिरोना है.समारोह बिल्कुल गैर राजनीतिक होगा.इसमें बिहार के सभी दलों में अपने पहचान रखने वाले भूमिहार ब्राह्मण मंच से जुड़े लोगों को आमंत्रित

किया गया है. अब तक इस समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जैसे लोगों को भी आमंत्रित किया जा चुका है. उम्मीद किया जा रहा है कि समारोह में हजारों लोग शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ संतोष कुमार शंकु, अंशु कुमार, चंदन कुमार गोरे सहित अन्य साथी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *