अब बरबीघा में रहकर करे एएनएम और जीएनएम का कोर्स.. नए सत्र में एडमिशन हुआ शुरू

Barbigha:-अगर आप भी एएनएम और जीएनएम का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला में संचालित श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो गया है.इस संबंध में कॉलेज के डायरेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि नए सत्र में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को विशेष छूट भी दी जा रही है.

यही नहीं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए कोर्स करने हेतु स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ₹400000 तक की सहायता राशि बैंक से दिलाने का काम भी किया जा रहा है.इसके अलावा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने बताया कि भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बहाली आने वाली है. खासकर एएनएम और जीएनएम पद के लिए बहुत बड़ी बहाली आने वाली है. ऐसे में कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में बेहतर मौका मिल सकता है.

उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों में इसी कोर्स को करने में फीस के अलावा रहने और खाने-पीने में लाखों रुपए खर्च हो जाता है. लेकिन बरबीघा और आसपास के लोग अपने घर मे ही कोर्स कर अपना जीवन बना सकते हैं. कॉलेज में प्रत्येक दिन कक्षा का संचालन होने के साथ-साथ उत्तम लैब की व्यवस्था की गई है.यही नहीं कोर्स करने के दौरान प्रैक्टिकल के लिए बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जैसी तमाम सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल का व्यवस्था भी उपलब्ध है.

सबसे बड़ी बात यह है कि इंटर में साइंस और आर्ट्स लेने वाले विद्यार्थी भी इस कोर्स को कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी 92637 73217 82107 62337 या 82109 29269 नंबर जानकारी ले सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *