Bihar:-बिहार के बेगूसराय जिला से एक बार फिर से शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. घटना में एक युवती के साथ उसके घर के बगल में ही एक युवक के द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वही लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का बताया जा रहा है. मामले में युवक ने पहले लड़की को किसी तरह बहला फुसलाकर अपने घर बुलाया और फिर लड़की के साथ जबरदस्ती रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद घर पहुंच कर लड़की ने रोते हुए सारी कहानी अपने माता-पिता को बताई. माता-पिता ने तुरंत इसकी सूचना बलिया थाना को दिया. पुलिस ने बिना समय गवाये मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.
सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक रिश्ते में लड़की का चचेरा जीजा भी लगता है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक खगड़िया जिले के रहने वाला उमा रंजन पासवान, जो रिश्ते में लड़की कि चचेरा जीजा लगता है.आरोपी मंगलवार की रात अपने ससुराल आया था. इस घटना के बाद गांव में तनातनी का माहौल बना हुआ है. फिलहाल आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.