अक्षय तृतीया पर बाल विवाह को लेकर चलेगा विशेष अभियान

Barbigha:- शेखपुरा जिला में इस बार अक्षय तृतीया को को लेकर बाल विवाह के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाई जाएगी. अभियान को सफल बनाने के लिए जन निर्माण केंद्र नामक संस्था के द्वारा नगर क्षेत्र के माउर गांव में विशेष बैठक भी किया गया.बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्यरत संगठन जन निर्माण केंद्र द्वारा आयोजित बैठक में धर्मगुरुओं ने भी हिस्सा लिया.

संगठन के निदेशक राकेश कुमार सिंह ने इस अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के सभी मंदिरों में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया.जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर सभी मंदिरों में विशेष सुरक्षाकर्मी को भी रखा जायेगा. बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश में नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के सहयोगी संगठन जन निर्माण केंद्र की ओर से बाल विवाह के रोकथाम के लिए चलाया जा रहा अभियान काफी सफल रहा है.

अभियान में विभिन्न धर्म के धर्म गुरुओं और पंडितों का भी साथ मिल रहा है.बैठक में शामिल सभी धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना करते हुए समर्थन के लिए हाथ भी बढ़ाया है. संगठन ने कहा कि यह देखते हुए कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता, हमने उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया.इसके सकारात्मक नतीजों को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं इस अक्षय तृतीया पर जिले में एक भी बाल विवाह नहीं होने पाएगा.

आज जिले में तमाम मंदिरों-मस्जिदों के आगे ऐसे बोर्ड लगे हुए जिन पर स्पष्ट लिखा है कि यहां बाल विवाह की अनुमति नहीं है. गौरतलब है कि जेआरसी बर्ष 2030 तक देश से बाल विवाह खत्म करने के मकसद से ‘चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया’ कैम्पेन चला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *