Barbigha:-एसोसिएशन ऑफ सीबीएसई स्कूल्स के तत्वाधान में शेखपुरा के संस्कार पब्लिक स्कूल ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया.आयोजन में शेखपुरा जिले के प्रमुख सीबीएसई विद्यालयों जवाहर नवोदय विद्यालय, संस्कार पब्लिक स्कूल, ऊषा पब्लिक स्कूल, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी स्कूल एवं विकास इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया.
इस स्पोर्ट्स मीट में कबड्डी एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कबड्डी प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा की टीम विजेता.जबकि सेंट मेरिज इंग्लिश स्कूल बरबीघा की टीम उपविजेता रही.संस्कार पब्लिक स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर काबिज हुई.वही हैंडबॉल में संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा की टीम विजेता एवं डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा की टीम उपविजेता रही.
ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा की टीम तीसरे स्थान पर रही.इससे पूर्व इस इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ.जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार, रामाधीन कॉलेज से सेवानिवृत प्राध्यापक डॉक्टर रमाकांत सिंह, संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार, ऊषा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य , संत मैरिस स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर एवं विकास इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक विपिन शर्मा सहित जिले के कई खेल शिक्षकों की मौजूदगी में हुआ.
डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के नवम वर्ग के छात्र पीयूष भूषण को ‘प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट’ घोषित किया गया.इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में विजेता डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा की कबड्डी टीम के खिलाड़ियों एवं टीम कोच को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया एवं उन्हें बधाई दी गई.