Barbigha:-एसएस कॉलेज मेहुस के स्नातक प्रथम सेमेस्टर (U.G. Sem-1) की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. परीक्षा केंद्र साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग में बनाया गया था.सेंटर पर पूरी सतर्कता और निष्पक्षता के साथ परीक्षा का संचालन किया गया.16 जनवरी से ही प्रारंभ हुई परीक्षा 29 जनवरी को शांतिपूर्वक और अनुशासन के साथ सदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गई.
परीक्षा में कुल 1250 विद्यार्थी समिलित हुए जिनमें विज्ञान वर्ग के 294 तथा कला वर्ग के 956 विद्यार्थी थे.परीक्षा केंद्र पर सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं को लेकर परीक्षार्थियों में संतोष देखा गया.महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अंजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे.जिससे परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह कदाचारमुक्त रही.उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने परीक्षा की निगरानी की, जबकि केंद्र अधीक्षक सर्वेश कुमार राय के नेतृत्व में परीक्षा संचालन हुआ.
पर्यवेक्षक के रूप में एसकेआर कॉलेज से डॉ उपेंद्र प्रकाश दास उपस्थित रहे.परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली.परीक्षा की सफलता के लिए कॉलेज प्रशासन ने सभी सहयोगियों एवं परीक्षा कार्य से जुड़े कर्मियों का आभार व्यक्त किया.