पटना मेट्रो का फर्स्ट फेज 15 अगस्त से, केन्द्रीय मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने की पीएमएवाई, मेट्रो सहित नगर विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्ष

पटना।। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल मंगलवार को पटना के एकदिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की.

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना स्थित राजकीय अतिथिशाला में मंत्री मनोहर लाल को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया.

बैठक में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि शहरी विकास के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने पाया कि कार्यों की प्रगति काफी संतुष्टिपूर्ण है, चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो, अमृत योजना की बात हो, मेट्रो का काम हो अथवा पीएम ई-बस सेवा का विषय हो.

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (PMAY 2.0) में बिहार को 50 हजार आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है. अगले पांच साल में आबादी के हिसाब से जितने मकानों की आवश्यकता होगी, वेरिफिकेशन के बाद उतनी दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न शहरों के लिए 500 बसें दी गई हैं. मनोहर लाल ने कहा कि पटना के लोगों को जल्द ही मेट्रो सुविधा मिलने लगेगी. अगस्त में आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक मेट्रो की 6.2 किलोमीटर लंबी लाइन शुरू हो जाएगी.

स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा प्रयोग हो चुके जल प्रबंधन के लिए भारत सरकार ने 269.44 करोड़ रुपए जारी किए हैं.

बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार, बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष पराशर , अपर सचिव वर्षा सिंह और अपर सचिव विजय कुमार मीणा सहित विभिन्न परियोजनाओं के निदेशक एवं वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

pncb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *