
IPS की बेटी है अभिनेत्री
कर्नाटक पुलिस के हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP हैं पिता
बेंगलुरु, 5 मार्च. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 14.8 किलोग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया है. रान्या पर सोने की तस्करी का आरोप है. रान्या लगातार अपने इंटरनेशनल ट्रिप्स के कारण DRI की निगरानी में थीं. 3 मार्च की रात दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या IPS रामचंद्र राव की बेटी हैं, जो वर्तमान में कर्नाटक पुलिस के हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं.

कौन हैं रान्या राव?
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक के चिकमंगलूर की रहने वाली हैं. उन्होंने बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. रान्या ने 2014 में फिल्म मानिक्या से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नजर आए थे. अब तक उन्होंने सिर्फ तीन फिल्में ही की हैं. रान्या ने 2016 में वाघा के साथ तमिल में अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने विक्रम प्रभु के साथ एक रोमांटिक ड्रामा में रोल निभाया था.

गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री रान्या राव के पास जो सोने बरामद हुए उनमें से ज्यादातर सोना अभिनेत्री ने अपने शरीर में पहना था , साथ ही उनके कपड़ों में भी गोल्ड बार्स (सोने की छड़ें) पाए गए.पुलिस ने रान्या राव को मंगलवार को एक न्यायाधीश के सामने पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का दावा है कि वह एक गोल्ड की तस्करी करने वाले गैंग का हिस्सा हैं.

पिता के पावर का इस्तेमाल कर जांच से बचने की कोशिश ने शक बढ़ाया
रान्या ने सिक्योरिटी चेकिंग से बचने के लिए आधिकारिक प्रोटोकॉल सेवाओं का इस्तेमाल किया. बार-बार खुद को अपने पिता डीजीपी रामचंद्र राव की पावर दिखाकर बचती रहीं,जिससे वह शक के घेरे में आ गयी. वह 15 दिनों में 4 बार विदेश जा चुकी है.
वहीं डीजीपी रामचंद्र राव ने खुद को इस मामले से अलग किया और इस घटना पर निराशा व्यक्त की. मीडिया को उन्होंने बताया कि उन्हें इस रैकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘चार महीने पहले रान्या ने जतिन हुक्केरी से शादी की थी. शादी के बाद से वह हमसे मिलने नहीं आई है. हम उसके या उसके पति के व्यापारिक लेन-देन से पूरी तरह अनजान हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई उल्लंघन हुआ है, तो कानून अपना काम करेगा, चाहे वह कोई भी हो.
PNCB