जिला संतमत सत्संग के वार्षिक अधिवेशन का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया उद्घाटन।

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। प्रखंड के खजूरी गांव के प्रांगण मे शनिवार एवं रविवार दो दिवसीय आयोजित जिला स्तरीय संतमत सत्संग के वार्षिक अधिवेशन का समारोह पूर्वक सत्संग प्रेमियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए बिधिवत पूर्वक उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उपस्थित सत्संग प्रेमियों द्वारा कुप्पा घाट भागलपुर से आए सत्य प्रकाश बाबा , प्रमोद बाबा ,शंकर बाबा एवं शंभुगंज मिर्जापुर आश्रम से आए विंदेश्वरी बाबा का फुल माला गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सत्संग कथावाचक सत्य प्रकाश बाबा ने कहा की सत्संग कथा में पहुंच कर श्रवण करने से गुरुके अमृत वाणी सुनकर अपने जीवन एवं आस पास के बाता बरन में एक अमृत समान ज्ञान का प्रकाश फैलाता है। जिससे अज्ञानता को दुर करते हुए ज्ञान का प्रकाश फैलाता है। विना सत्संग के सम्पर्क में आने से अज्ञानता दुर नहीं हो सकता है।

इस मौके पर दो दिवसीय चल रहे सत्संग कार्यक्रम में संरक्षक अवध बिहारी दास अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव उपाध्यक्ष जगदीश साह इसके अलावे दिलीप बाबा ,तनूक लाल पंडित, शिवकुमार देव,उप मंत्री आनंदी सिंह चंद्रिका मंडल कोषाध्यक्ष नवीन चौधरी अंकेक्षक तपेश्वर व्रमचारी प्रचार मंत्री प्रवीण कुमार राहुल रंजन, गुलज़ारीलाल नंदा मुनेश्वर प्रसाद रामदेव मंडल साथ ही काफी संख्या में आज के इस सत्संग कार्यक्रम में सत्संग प्रेमियों काफी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *