आरा रेलवे स्टेशन पर खौफनाक वारदात

युवक ने बाप-बेटी को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया

आरा।। आरा में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक सिरफिरे युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते एक व्यक्ति और उसकी बेटी की हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. यह सनसनीखेज वारदात आरा रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के अनिल सिंह और उनकी बेटी आयुषी कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, युवक का नाम अमन कुमार बताया जा रहा है, जो शत्रुघ्न सिंह का 20 वर्षीय पुत्र था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अमन कुमार अचानक रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर आया और पहले अनिल सिंह व उनकी बेटी पर गोली चला दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद अमन ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर ही जान चली गई.

प्रेम प्रसंग की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. भोजपुर एएसपी परिचय कुमार ने बताया, “युवती दिल्ली जाने वाली थी. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि युवक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन किसी कारणवश वह नाराज था. इसी गुस्से में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.”

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस हत्याकांड के पीछे की असल वजह का पता चल सके.

इलाके में दहशत, लोग सदमे में

सरेआम हुई इस वारदात से स्टेशन परिसर में मौजूद यात्री दहशत में आ गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है और प्रेम संबंधों में बढ़ती हिंसा का एक और उदाहरण है. पुलिस अब इस केस से जुड़े और पहलुओं की छानबीन कर रही है.

Op pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *