तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव में हर दिन होगी संगीतमय प्रस्तुति

गुरुवार से तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव

पटना।। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार से हो रहा है. तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का उद्घाटन उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे. महोत्सव में पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि बिजेंद्र प्रसाद यादव होंगे जबकि स्थानीय सांसदगण चिराग पासवान, नित्यानंद राय, मोतीलाल प्रसाद, वीणा देवी, उपेंद्र कुशवाहा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे.

पर्यटन निदेशक उदयन मिश्रा ने बताया कि वैशाली का बहुत ही ऐतिहासिक महत्व है, वैशाली के महत्व को देखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा वैशाली महोत्सव को भव्यतम रूप में मनाया जा रहा है. गुरुवार की शाम छह बजे महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा.

पहले दिन संध्या में सात बजे भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी और इसके उपरांत प्रसिद्ध बॉलीवुड पार्श्वगायक बी प्राक अपनी प्रस्तुति देंगे. दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और इसके उपरांत प्रसिद्ध पार्श्वगायिका मैथिली ठाकुर का गायन होगा और तीसरे दिन पार्श्वगायिका श्रद्धा पंडित की संगीतमय प्रस्तुति होगी. निदेशक ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे वैशाली महोत्सव में अवश्य भाग लें और अपने समृद्ध विरासत से परिचित हों.

pncb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *