वन भ्रमण के लिए पहुँचे पटना से वाल्मीकिनगर पैकेज टूर के पर्यटक।

वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार की रिपोर्ट…

पैकेज टूर पर 20 की संख्या में पहुंचे पर्यटकों के मनोरंजन के लिए प्रस्तुत की गई झरका, झूमरा, और डांडिया नृत्य।

बगहा/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर की खूबसूरत वादियों में प्रकृति की खूबसूरती का दीदार करने के लिए प्रत्येक पर्यटन सत्र में एक लाख से अधिक देशी और विदेशी पर्यटक वाल्मीकिनगर आते हैं। वन विभाग के तरफ से वीटीआर की खूबसूरती का दीदार करने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी व्यवस्थाएं की गई है। इसमें सबसे अच्छी व्यवस्था राजधानी पटना से पर्यटकों को पैकेज टूर द्वारा वीटीआर लाकर भ्रमण कराना है। इस सत्र में अब तक डेढ़ सौ की संख्या में पैकेज टूर के पर्यटक वीटीआर का भ्रमण कर चुके हैं।लगभग 3 महीने के बाद 30 मार्च को पैकेज टूर के पर पर पर्यटक वाल्मीकि नगर पहुंचे थे। उसके बाद शनिवार 12 अप्रैल को पटना से 20 की संख्या में पैकेज टूर पर पर्यटक वाल्मीकिनगर पहुंच, यहां की खूबसूरत वादियों का दीदार किया है। इन पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वन विभाग के सौजन्य से मनोरंजन की सुविधा भी प्रदान की जाती है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे गांवों के आदिवासी समुदाय के लोगों का पारंपरिक लोक नृत्य, झरका, झमटा और डांडिया नृत्य की प्रस्तुति पर्यटकों के लिए कराई जाती है। शनिवार की रात पैकेज टूर के पर्यटक आदिवासी समुदाय के पुरुष एवं महिलाओं का नृत्य एवं गीत पर पूरी रात लुत्फ उठाते रहे।तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उत्साहित आदिवासी समुदाय के पुरुष एवं महिलाओं ने भी उपस्थित पर्यटकों का खूब मनोरंजन किया। उनके द्वारा प्रस्तुत की गई डांडिया नृत्य पर्यटकों को खूब रोमांचित किया।

आदिवासियों के खान-पान व संस्कृति के बाबत जानकारी देना विभाग का मुख्य उद्देश्य

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को वाल्मीकिनगर क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों के खान-पान सहित उनके संस्कृति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना, नृत्य के माध्यम से मुख्य उद्देश्य रहता है। ताकि वाल्मीकि नगर में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।आदिवासियों के खान-पान रहन-सहन और उनके कलाकृतियों के बारे में आने वाले पर्यटकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी जाती है। जिससे वे प्रभावित होकर यहां आने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। इससे वाल्मीकिनगर क्षेत्र में रोजगार सहित पर्यटन का भी बढ़ावा मिलता है।

पर्यटकों को वाल्मीकिनगर लाने के लिए गाइड की होती है व्यवस्था

पहली बार पैकेज टूर पर आने वाले पर्यटकों को विभाग द्वारा सहूलियत प्रदान की जाती है। रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि पैकेज टूर पर आने वाले पर्यटकों का डिमांड अगर गाइड के लिए होता है,तो वरीय अधिकारियों द्वारा पैकेज टूर पर आने वाले पर्यटकों को वाल्मीकिनगर तक लाने के लिए सक्रिय नेचर गाइड को पटना भेजा जाता है। ताकि वे बिना किसी दिक्कत के पर्यटकों को सही मार्ग दिखा जंगल कैंप तक ला सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *