सड़क निर्माण नही होने से ग्रामीणों में रोष, स्थानीय लोगों ने उठाई सड़क निर्माण की मांग।


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। प्रखंड के ग्राम पंचायत खेसर टोला घियाही गांव में पंचायत के मुखिया चंपा देवी पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित के लापरवाही से ग्रामीण पीसीसी सड़क पर विगत 6 से 7 महीना पूर्व से जल जमाव हो जाने से काफी कीड़े मकोड़े उत्पन्न ले लिए हैं। गांव के आधा दर्जन से ऊपर घरों के लोगों को बच्चे बुजुर्ग महिलाएं इस गंदी साड़ी पानी में आना-जाना होकर घर प्रवेश करते हैं काफी कीचड़ और गोबर से वह अपनी दुर्गंध दे रहा है लेकिन पंचायत के मुखिया चंपा देवी एवं उनके सहयोगी सुदर्शन पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित के साथ-साथ अंचल अधिकारी मनोज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार के संज्ञान में रहने के बावजूद भी विगत 15 दिन पूर्व से ही ग्रामीणों द्वारा पंचायत से लेकर प्रखंड अंतर कार्यालय का दौड़ लगाते थक गया है। आवेदन देने के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित को घटनास्थल पर भेद कर जांच प्रतिवेदन भी लिया गया अंचल अधिकारी मनोज कुमार के संज्ञान में रहते हुए भी आज तक ग्रामीण पीसीसी सड़क से जल जमाव नहीं हटाया गया है। ग्रामीण उपेंद्र यादव नारायण यादव सिकंदर यादव परमानंद यादव शंकर यादव रोहित यादव गणेश यादव आदि अनु कुछ महिलाओं ने भी काफी आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि कि गांव में शादी समारोह होने जा रहा है जिसमें मुख्य रास्ता यही है शादी समारोह के पूर्व अगर इस समस्या का निदान पंचायत के प्रतिनिधियों एवं प्रखंड के पदाधिकारी द्वारा नहीं किया जाता है। तो और गांव में किसी तरह के बीमारियां फैलती है आवेश में किसी प्रकार का कोई घटना हो जाती है। तो इसका सारा जिम्मेदार पंचायत के मुखिया पंचायत के पंचायत सचिव एवं प्रखंड के आलाधिकारी जानकारी होगी ग्रामीणों द्वारा इस समस्या को निदान के लिए वीडियो कृष्ण कुमार को दिए गए आवेदन में वीडियो द्वारा तत्काल कार्यवाही के लिए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन शाह को बुलाकर पीसीसी सड़क पर जल जमाव का शीघ्र निदान करने को लेकर आदेश दिया। ग्राम पंचायत केसर के मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन शाह ने वीडियो के समक्ष बताया कि ग्रामीण नल के लिए प्राक्कलन तैयार है। अंचल अधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है। अगर अंचल अधिकारी से अंचल अमीन के द्वारा माफी कराकर सीमांकन कर दिया जाता है। तो शीघ्र नल का निर्माण कर दिया जाएगा अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अंचल अमीन राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत सचिव को समस्या का निधन करने को कहा अंचल अमीन द्वारा सीमांकन कर दिया गया पंचायत सचिव द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर प्रतिवेदन दे दिया गया इसके बावजूद भी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा अभी तक नाला बनाने का लेकर कोई कार्य प्रारंभ नहीं किया है और ना ही स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण पीसीसी सड़क पर जमीन जल जमाव को साफ करने का कार्य किया गया है। स्वच्छता अभियान भी सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी तोले में स्वच्छता अभियान नहीं चलाई जा रही है सिर्फ राशि की बंदर बहुत हो रही है ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इसके लिए अब कोई बड़ी कदम उठाना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार पंचायत के प्रतिनिधि एवं प्रखंड के पदाधिकारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *