वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..
वाल्मीकिनगर। सोमवार को जंगल सफारी के दौरान देवरिया उत्तर प्रदेश से आए पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान भालू को देख रोमांचित हो गए। और भालू के तस्वीर को कैमरे में कैद कर लिया। इस बाबत पर्यटक अदिति सिंह ने बताया कि टाइगर देखना की इच्छा थी लेकिन टाइगर नहीं दिखा। भालू को करीब से देख मन आह्लादित हो गया। भालू के अलावा जंगल में हिरण, सांभर और हिरण के अन्य प्रजातियों को देख मन को सुकून मिला। सही मायने में वीटीआर बिहार का मिनी कश्मीर है। यहां आने पर जल जंगल और पहाड़ को देख, मन को शांति मिलती है।
इस पर्यटन सीजन में अब तक पांच बार पर्यटकों को दिखा है बंगाल टाइगर।
21 अक्टूबर 2024 से शुरू पर्यटन सत्र में अब तक पर्यटकों को पांच बार बंगाल टाइगर का दीदार हुआ है। जिसमें एक ही दिन अलग-अलग जगहों से आए हुए पर्यटकों को दो बार बाघ का दीदार हुआ है। यह सौभाग्य बेगूसराय और सहारनपुर के पर्यटकों को मिला था। अन्य वन्य जीवों का दीदार लगभग जंगल सफारी करने वाले सभी पर्यटकों को होता है।
इस बाबत बाल्मीकि नगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में रहने वाले हिरण भालू तेंदुआ सांभर गौर की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। लेकिन इस दौरान वीटीआर में रहने वाले बाघों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जिसको लेकर वन विभाग काफी खुश नजर आ रहा है।