शिष्टमंडल प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों की जानकारी एन.डी.एम.ए. के शीर्ष नेतृत्व को प्रदान करेगा
इसरो, आई.आई.टी., टी.सी.एस. जैसे देश के लब्ध प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ बी.एस.डी.एम.ए. ने समझौता ज्ञापन किए हैं. आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में ए.आर., वी.आर., ए.आई., एम.एल. जैसी आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है-डॉ उदय कान्त
दल में एन.डी.एम.ए. के सदस्य के ओ.एस.डी. श्री विवेक जायसवाल, वरीय सलाहकार डा. रोनाल्ड देबबर्मा और श्री अभिनव वालिया शामिल
पटना,बिहार में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी लेने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एन.डी.एम.ए.) का तीन सदस्यीय दल तीन दिवसीय यात्रा पर बिहार पहुंचा. पहले दिन शिष्टमंडल ने सरदार पटेल भवन स्थित आपदा प्रबंधन विभाग के वरीय अधिकारियों से मुलाकात की. विभाग के कार्यों की जानकारी प्राप्त की. वहां से यह दल राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पहुंचा और इसकी गतिविधियों को समझने का प्रयास किया.
![](https://www.patnanow.com/assets/2025/01/0db96c0f-2bfe-4c1e-881b-cf5415bc9dee-scaled.jpeg)
एन.डी.एम.ए. के पदाधिकारी अपराह्न में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पहुंचे. माननीय उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत ने उन्हें प्राधिकरण की विविध गतिविधियों की जानकारी विस्तार से दी. उन्हें बताया कि इसरो, आई.आई.टी., टी.सी.एस. जैसे देश के लब्ध प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ बी.एस.डी.एम.ए. ने समझौता ज्ञापन किए हैं. आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में ए.आर., वी.आर., ए.आई., एम.एल. जैसी आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है.
![](https://www.patnanow.com/assets/2025/01/2a8784d6-4b84-4e4c-a277-86c89ab6f9a3-scaled.jpeg)
इस दल में एन.डी.एम.ए. के सदस्य के ओ.एस.डी. श्री विवेक जायसवाल, वरीय सलाहकार डा. रोनाल्ड देबबर्मा और श्री अभिनव वालिया शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने बिहार में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि प्राधिकरण इतने बड़े पैमाने पर आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रहा है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इसकी गूंज सुनाई नहीं पड़ती है. शिष्टमंडल प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों की जानकारी एन.डी.एम.ए. के शीर्ष नेतृत्व को प्रदान करेगा.
![](https://www.patnanow.com/assets/2025/01/cf3f9489-b2c9-43aa-a542-8d80faa025b7-scaled.jpeg)
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माननीय सदस्य श्री पारस नाथ राय, माननीय सदस्य श्री नरेंद्र कुमार सिंह, माननीय सदस्य श्री प्रकाश कुमार, सचिव मो. वारिस खान (भा.प्र.से.), ओ.एस.डी. मो. मोइज उद्दीन और विशेष सचिव श्री आशुतोष सिंह सहित सभी प्रोफेशनल्स इस मौके पर मौजूद थे.
PNCDESK