नेताजी की जयंती पर सम्मान समारोह: 45 दिवसीय कार्यशाला का समापन, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि कर्नल राणा प्रताप सिंह, निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र और प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह द्वारा नेता जी के तैलचित्र पर किया गया माल्यार्पण

कार्यशाला में भाग लेने वाले आमंत्रित प्रशिक्षको को निदेशक एवं प्राचार्या द्वारा प्रमाण-पत्र देकर किया गया सम्मानित

विभिन्न विधाओं के कार्यशाला में शामिल छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया प्रमाण-पत्र और मेडल

आरा, 23 जनवरी। शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति स्मृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गुरुवार को भव्य पुरस्कार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के तैलचित्र पर माल्यार्पण से हुई, जिसे मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल राणा प्रताप सिंह, निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र और प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। मंच संचालन कला शिक्षक संजीव सिन्हा ने किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति समूह गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशप्रेम की भावना से भर दिया।

मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल राणा प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महानायक से हमें अनुशासन और बड़े सपने देखने की प्रेरणा मिलती है। वे आज भी युवाओं के लिए आदर्श हैं।”

प्राचार्या का संबोधन

प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने नेताजी को भारत मां का सच्चा सपूत बताते हुए कहा, “उनकी आजाद हिंद फौज ने हमें स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को समझाया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।”

कार्यशाला के प्रतिभागियों का सम्मान

रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित 45 दिवसीय विभिन्न विधाओं की कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और मेडल प्रदान किए गए। वहीं, कार्यशाला में आमंत्रित प्रशिक्षकों को प्रमाण-पत्र, मोमेंटो और स्मारिका देकर सम्मानित किया गया।

विशेष सम्मान

स्मारिका संपादन के लिए पत्रकार डॉ. कृष्ण कुमार और ओपी पांडेय को मोमेंटो और स्मारिका प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही कला और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान देने वाले चित्रकार, रंगकर्मी, कवि, म्यूजिशियन, और प्रशिक्षकों सहित कई विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान स्मारिका संपादन के लिए पत्रकार डाॅ. कृष्ण कुमार एवं ओपी पांडेय को मोमेंटो एवं स्मारिका देकर सम्मानित किया गया.

शिक्षकों और कर्मचारियों का योगदान सराहा गया

संभावना आवासीय उच्च विद्यालय मझौंवा और संभावना पब्लिक स्कूल मौलाबाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

निदेशक ने व्यक्त किया आभार

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि 45 दिवसीय रजत जयंती समारोह के माध्यम से संभावना स्कूल ने एक बड़ी लकीर खींची है. इसमें छात्र-छात्राओं का अनुशासन, शिक्षक- शिक्षिकाओं का परिश्रम एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का समर्पण समाहित है.

pncb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *