सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र तककी पुर गांव से 11 वर्षीय दिमागी विक्षुब्ध बच्ची 19 जनवरी से गांव से निकल गयी। जो भटखते भटकते मुंगेर जिला के हारपुर थाना क्षेत्र के किसी गांव में पहुंच गयी। स्थानीय लोगों ने हारपुर थानाध्यक्ष को भटकी हुई विक्षुब्ध बच्ची के बारे में जानकारी दी गयी। हारपुर थानाध्यक्ष द्बारा बच्ची को अपने कब्जे में लेते हुए पुछा ताछ कर फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार को इस बच्ची के बरामद कर लेने की सुचना दी गयी। फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार के द्बारा लापता हुई बच्ची के बरामद होने की सुचना थाना क्षेत्र के तककी पुर गांव निवासी बच्ची के पिता कोकनारायन शर्मा को देने का काम किया गया। सुचना मिलते ही परीजनो के लोगों द्बारा राहत की सांस ली। परीजनो के द्बारा आधार कार्ड के साथ हारपुर थाना पहुंचकर अपनी बच्ची को लेकर शुक्रवार को घर पहुंचे। बच्ची के लापता होने से परीजनो काफी परेशानी थे। हर जगह खोजबीन कर थक चुके थे चैनल के माध्यम से प्रकाशित खबरों से ही यह सफलता पाई गयी है।