संभावना स्कूल के निदेशक और प्राचार्या ने किया लोकार्पण
![](https://www.patnanow.com/assets/2025/01/1001151305-scaled.jpg)
आरा, 27 जनवरी. शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित “शांति स्मृति” संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में मीडिया इलेवन क्रिकेट टीम के जर्सी का लोकार्पण हुआ.
![](https://www.patnanow.com/assets/2025/01/1001151304-scaled.jpg)
![](https://www.patnanow.com/assets/2025/01/1001151306-scaled.jpg)
संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, प्राचार्य डॉ. अर्चना सिंह, दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ मिथिलेश कुमार, वरीय पत्रकार डॉ. कृष्ण कुमार, मीडिया कर्मी गौरव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि मीडिया कर्मी किसी भी समय लोगों के सहयोग के लिए आगे रहते हैं. विषम परिस्थिति में कार्य करते हैं. उनके लिए यह छोटा सा प्रयास है. आगे भी मीडिया कर्मियों के हित के लिए कार्य किया जाएगा.
Pncb