सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य गिरी गांव निवासी आनंदी यादव पिता स्वर्गीय तेतर यादव को खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा गिरफ्तार करते हुए पुलिस अभिरक्षा में फुल्लीडुमर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि आनंदी यादव गांव के ही मारपिट के नामजद अभियुक्त थे। इनके द्बारा तथा इनके सहयोगी के द्बारा मध्य गिरी गांव में रींकी कुमारी के साथ तेज धारदार हथियार से मारपिट करते हुए जख्मी कर दिया गया था। साथ ही अन्य लोगों को भी मारपिट करते हुए घायल कर दिया गया था। रींकी कुमारी के द्बारा खेसर थाना में लिखित आवेदन देकर कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें प्रथम अभियुक्त आनंदी यादव को ही बनाया गया था। जिसका कांड संख्या 62/2024 दर्ज है। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि कांड के शेष अभियुक्त गांव छोड़ कर फरार है। उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया जायगा।