गस्ती दंडाधिकारी एवं स्टेटिक दंडाधिकारी सहित केंद्राधीक्षक ने दोनों केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा लेने का किया दावा।

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत इंटर स्तरीय विधालय खेसर के केंद्राधीक्षक हरिद्वार प्रसाद सिंह के दिये जानकारी के अनुसार प्रथम पाली के परीक्षा में अंग्रेजी साइंस में कुल छात्रा 326 परीक्षा में शामिल 323 अनुपस्थित 03 बताया गया। जब की दुसरी पाली आर्ट हिंदी में कुल 613 में से परीक्षा में सामिल हुई छात्रा 603 जब कि 10 छात्रा अनुपस्थित बताया गया। वहीं इन्टर स्तरीय विधालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर के केन्द्राधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पंडित उप केंद्राधीक्षक राजीव कुमार नंदन ,सहायक केंद्राधीक्षक ब्रजेश कुमार,प्रदीप कुमार के द्वारा दिये जानकारी के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा में अंग्रेजी साइंस में कुल छात्रा की संख्या 303 जबकि परीक्षा में उपस्थित छात्र 301 वहीं 02 छात्र अनुपस्थित बताया गया है।

जबकि दुसरी पाली की आर्ट हिंदी में कुल 288 परीक्षा में शामिल छात्र हुए 280 वहीं 08 अनुपस्थित बताया गया है। गस्ती दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार वो अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा दोनों पाली की परीक्षा केंद्र पर समय पर प्रंश पत्र समय पर उपलब्ध कराते हुए परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त कराने की भी दावा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *