जय जवान जय किसान के नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को देश याद करता रहेगा- डाॅ मनोज पांडेय
बीआरएन बक्सर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में मेन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय मे शनिवार को जय जवान जय किसान के नायक देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनायी गयी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ पांडे ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था । वह 1964 से 1966 तक भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। देश की आजादी के बाद भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं राज्य मंत्री के रूप में उनकी सेवा को देश के लोग हमेशा याद करते हैं । उन्होने जय जवान जय किसान का नारा दिया था।
वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ प्रमोद ओझा ने लोगों से शास्त्री जी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया ।उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता रोहित उपाध्याय ने की। इस दौरान बब्बन तुरहा, विनय सिंह ,भोला ओझा, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, श्रीमती निर्मला देवी ,अजय यादव, सुरेश ,वकील सिंह यादव ,रूनी देवी ,कुमकुम देवी एवम रविंद्र राय सहित कई लोगों ने शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की।