शराब पार्टी में हुई हत्या के बाद सड़क जाम,पांच लोगों पर एससी एसटी के तहत थाने में मुकदमा दर्ज

बक्सर पब्लिक न्यूज़ :- बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारुपुर पंचायत के भरखरा गांव में एक जनवरी को हुई हत्या के मामले में शनिवार की सुबह परिजनों ने मृतक के शव को गांव के नजदीक बक्सर कोचस मुख्य पथ पर रखकर जाम कर दिया। सुबह 6:30 से लोगों ने सड़क पर आकर मुआवजा एवं सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।परिजनों ने कहा कि इसकी हत्या एक साजिश है. जिसका खुलासा नहीं हो रहा है.जिसमें सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि कई लोगों का हाथ हो सकता है।

यह खुद इतना मजबूत आदमी था कि अकेला व्यक्ति कोई इसका हत्या नहीं कर सकता लगभग दो घंटे बाद थाना अध्यक्ष के पहल पर समझाने बुझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाया। तब तक दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. इस समय सुबह स्कूल जाने वाले कई स्कूली बस भी फंसे रहे. लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा प्रशासन के सहयोग से जाम हटाकर परिचालन आरंभ किया गया। मृतक के पत्नी पार्वती देवी द्वारा थाने में आवेदन देकर पांच लोगों के खिलाफ एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज कराते हुए कहा कि इस एक जनवरी को हमारे पति अपने घर पर था।

दोपहर बाद लगभग ढाई बजे संजय पासवान को बुलाने के लिए गांव के ही सर्वानंद उपाध्याय एवं अनिल उपाध्याय दोनों बुलाकर लेकर गए. लेकिन देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो इसका चचेरा भाई ने बताया कि वह किसी पार्टी में है. जिस पार्टी में गांव के ही मनीष उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, गोविंद राजभर के अलावा कई अन्य लोग शामिल थे. देर रात तक लोगों ने पार्टी किया. अगली सुबह तक वह वापस घर नहीं लौटा तो लोगों ने सोचा कि वह कहीं रिश्तेदारी में चला गया है. जिसकी काफी खोजबीन की गई उसका कहीं पता नहीं चला. उनकी हत्या में सभी लोग शामिल है.

बोले पुलिस अधिकारी
आवेदन मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक संजय पासवान की पत्नी के तरफ से दिए गए आवेदन के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है.शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
” संतोष कुमार थाना अध्यक्ष राजपुर :-

 घटना के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए संजय ही एकमात्र सहारा था. इसके चले जाने के बाद इसकी पत्नी पार्वती देवी का रोते-रोते काफी बुरा हाल है. इसने बताया कि परिवार की रोजी-रोटी चलाने वाला एकमात्र सदस्य यही था. अपने पीछे उनके 17 वर्षीय पुत्र अजय कुमार, 16 वर्षीय चांदनी कुमारी एवं 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है. यह सभी अभी पढ़ रहे हैं.इसमें से किसी की भी अभी शादी नहीं हुई है. परिवार के लिए काफी संकट हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *