बक्सर पब्लिक न्यूज़: – बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में एक व्यक्ति के यहां रविवार के रात्रि आग लगने से घर में रखे गए टेंट के समान पशु चारा वो सात बकरी के आग़ में जलने से मौत हो गई।घटना के संबंध में सोमवार के दिन प्राप्त जानकारी के अनुसार रसेन गांव निवासी मंगल सिंह,पिता स्वर्गीय भगेलू सिंह, यहां सभी परिवार खाना खाकर सोए हुए थे। कि रात्रि में अचानक आग लग गया ठंड के मौसम होने के कारण सभी लोग अपने घर में सो रहे थे।
कोई कुछ भी समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा घर में रखे गए।टेंट के समान ,पशु चारा सहित सात बकरियां के जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना आज सोमवार के दिन राजपुर अंचल अधिकारी डॉ शोभा कुमारी को देते हुए उचित मुआवजा की मांग की गई है।आग कैसे लगा इसकी सूचना अब तक प्राप्त नहीं हो पाई है।