बक्सर पब्लिक न्यूज़:- बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा हवाई फायरिंग की गई।जिससे इलाके में दहशत फैल गया। मोहल्ले के लोग घर की ओर भाग खड़े हुए। सूचना मिलते हि मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है। घटना के बाद भी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर शाम बाबा नगर निवासी हिमांशु कुमार पिता संतोष कुमार से किसी का विवाद हो गया था।
इस विवाद में दूसरे पक्ष के दर्जनभर लोग उसके दरवाजे पर पहुंच हमला बोल दिए।जब कि हिमांशु इस दौरान भागकर घर के अंदर छिप गया। जब कि हमलावारों ने उसके दरवाजे पर हवाई फायरिंग कर दी। हवाई फायरिंग होने से मुहल्ले में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल गया।लोग अपने घरों में दुबक गए। इसकी सूचना मिलते ही सदर डीएसपी धीरज कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे।
तथा घटना स्थल से तीन खोखे बरामद किए गए।इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच की गई। घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है। लेकिन अभी इस मामले कोई आवेदन नही मिला। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।