न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर पुलिस द्वारा जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत रामदास राय डेरा ओपी क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान लग्जरी कार से 50 लाख नगद कैश बरामद किया है। कैश बरामद की सूचना पर डुमराँव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुँच जांच करते हुए आयकर विभाग पटना को सूचित कर दिए है।
इस सम्बन्ध में एसडीपीओ ने बताया कि इलाके में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की टीम वाहन जांच अभियान चला रही थी इसी क्रम में थाना क्षेत्र के गंगौली बांध के समीप समत स्थान पर लग्जरी कार से नोटों का बंडल बरामद हुआ। जिसके बारे में वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गयी तो कोई जानकारी नहीं दी गयी। वही उन्होंने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई के लिए आयकर विभाग पटना के संज्ञान में दे दिया गया है। इस सम्बन्ध में आगे आयकर विभाग पटना द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।