दलितों, अति पिछड़ो की हक़ की लड़ाई  मरते दम तक लड़ते रहेंगे : सरोज 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रविवार को शहर के किला मैदान में दलित अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा द्वारा अधिकार स्वाभिमान महारैली एवं जनसभा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बाबा साहब एवं अन्य महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह दलित अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सरोज राजभर ने की जबकि मंच संचालन राम इकबाल ठाकुर ने किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए सरोज राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए अपने अधिकार व स्वाभिमान की रक्षा हेतु अभी से तैयार रहने है। दलितों, अति पिछड़ा, पिछड़े लोगों की लड़ाई हम सदैव लड़ते रहे है और मरते दम तक लड़ने का विश्वास दिलाते है। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष मोर्चा किसी भी कीमत पर इस बार विधानसभा का चुनाव फतह करके ही छोड़ेगा। उन्होंने आगामी जून महीने में विशाल महारैली का आयोजन किए जाने का ऐलान भी किया। जनसभा में मौजूद सभी लोगों ने सरोज राजभर को अपना नेता सर्वमान्य घोषित किया।
पूर्व छात्र नेता बृजमोहन ठाकुर ने ऐलान किया कि अगर कोई दल सम्मानजनक सरोज जी को अपना प्रत्याशी बनता है तो मोर्चा द्वारा उनका स्वागत है। अन्यथा मोर्चा एक बैनर तले लड़ाई हर हाल में लड़ी जाएगी। अब दलित अति पिछड़ा वर्ग चुप बैठने वाला नहीं है। इस बार आर पार की लड़ाई होगी। उक्त महारैली एवं जनसभा को मुख्य रूप से अधिवक्ता सुनील मालाकार, रामचीज प्रजापति, गुड्डू शर्मा, गौतम चौहान, दीनानाथ ठाकुर, कृष्णावती देवी, नेहा कुमारी, संगीता देवी, मनसा देवी, तारा शर्मा, नीलम देवी, रेखा देवी, सुरेंद्र ठाकुर, प्रदीप शर्मा, अजीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद, मुखिया कल्लू, ललन शर्मा, अधिवक्ता अजय सिंह, मिथिलेश राजभर, विनोद ठाकुर, संपत राजभर, मोहम्मद हाशिम शाह, वंश नारायण राय, लालबाबू माली, सिपाही राजभर, लाल बिहारी पाल आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *