जिला पर्यवेक्षक मनीष पटेल का बक्सर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत ! 

 

 चुनाव की तैयारी मे अभी से लग गये हैं कांग्रेस कार्यकर्ता – डाॅ मनोज पांडे

बीआरएन बक्सर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक मनीष पटेल का गुरूवार को बक्सर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के नेतृत्व में भव्य व शानदार तरीके से स्वागत किया गया। स्थानीय कांग्रेस कार्यालय मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक श्री पटेल ने कहा कि आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ तक पहुचना है और कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना है। इस कार्य के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्ण जी के नेतृत्व में मेहनती कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनदेखा नहीं किया जायेगा। हम सभी गांव तक पहुंचकर राहुल गांधी जी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता आपके निर्देश पर गांव-गांव पहुंचकर राहुल गांधी जी के संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे । बूथ स्तर तक  हमलोग तैयारी कर चुके हैं। सारे कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में अभी से ही लग गए है। डॉ पांडे ने कहा कि फैशन एवं बड़बोले कार्यकर्ताओं को नहीं बल्कि समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित स्थान एवं उचित प्रतिनिधित्व के लिए कांग्रेस पार्टी संकल्पित है। डॉ पांडे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो काम करेगा वह कांग्रेस के अगली पक्ति में उचित प्रतिनिधित्व के लिए भी चुना जायेगा । साथी बिहार एनएसयूआई की मनोनीत महामंत्री ईशान त्रिवेदी को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ प्रमोद ओझा ,डाॅ सत्येंद्र ओझा, वीरेंद्र राम, अजय यादव ,श्रीमती रूनी देवी ,संतोष वर्मा, रिंकू देवी ,आशा देवी ,अजय कुमार ओझा ,जयराम राम ,शिवकांत मिश्रा, संजय कुमार पांडे ,संजय कुमार दुबे, निर्मला देवी ,कुमकुम देवी, त्रियोगी मिश्रा सहित सैकड़ों उपस्थित रहे । सभी लोगों ने एक स्वर मे कहा कि कांग्रेस एव राहुल गांधी जी के संदेश को गांव गांव पहुंचाने का संकल्प लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *