न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के नेहरू नगर स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में नए सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा प्ले ग्रुप नर्सरी से 10वीं तक, CBSE पाठ्यक्रम पर आधारित नामांकन आरम्भ गया है।
मंगलवार को इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश पटेल (MBA from Symbiosis, Pune) ने बताया कि रामकृष्ण मिशन तथा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में नामांकन हेतु कुशल शिक्षकों द्वारा तैयारी करायी जाती है। साथ ही सत्र 2023 में 2024 में स्कूल के बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के वर्ग 6 के लिए परीक्षा पास करके विद्यालय का नाम रौशन किया l इनके नाम है आकृति यादव, अनन्या पटेल और रिद्धि कुमारी l हरेक साल मेरे विद्यालय से 10 से 11 बच्चों का चयन होता है l इस बार जो अभिभावक को इच्छा हो उनके बच्चे का नामांकन नवोदय में हो तो यथाशीघ्र नामांकन करावें, प्रधानाध्यापिका दीपाली चौधरी ( M.A from North Bengal University, Darjeeling) ने बताया नामांकन के लिए सभी कक्षाओं में सीट लिमिट है। वही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई जाती है। संपर्क सूत्र: 9308833874; 9308966930 .