विश्व किडनी दिवस पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

साबित खिदमत फाउंडेशन में मरीजों को दी गई दवा और परामर्श                                                         बक्सर खबर। विश्व किडनी दिवस के अवसर पर स्थानीय चीनी मिल स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें किडनी रोगियों का इलाज किया गया और उन्हें मधुमेह एवं रक्तचाप से बचाव के उपाय बताए गए। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 50 मरीजों का एचबीए1सी एवं शुगर टेस्ट किया गया। शिविर में अरुण कुमार द्वारा मरीजों की जांच की गई, वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किडनी रोग से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि अल्कोहल और अन्य नशे का सेवन न करें। किडनी रोगियों को प्रत्येक सप्ताह क्रिएटिनिन टेस्ट कराना चाहिए। मधुमेह रोगियों को खाली पेट शुगर की नियमित जांच करनी चाहिए। मसाला, पान, जर्दा का सेवन न करें, क्योंकि इससे क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के मेडिकल स्टोर से दवाएं न खरीदें। चिकित्सकों ने मरीजों को जागरूक करते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच और संतुलित जीवनशैली अपनाने की अपील की।

प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि किडनी रोग एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ने पर डायलिसिस कराना पड़ता है, जो एक जटिल प्रक्रिया है। ऐसे में मरीजों को नियमित रूप से चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए और परहेज का सख्ती से पालन करना चाहिए। डॉ मनीष कुमार ने जानकारी दी कि भारत में 25 लाख से अधिक किडनी रोगी हैं, जिनका इलाज कठिन और जटिल होता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार किडनी रोगियों के इलाज के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, लेकिन मरीजों को भी अपनी जीवनशैली में सुधार लाकर बीमारी से बचाव करना चाहिए। इस अवसर पर अरुण कुमार, रोशन कुमार, इम्तियाज, रुकसाना, अंजलि, सोनम, रिया कुमारी, तालिब, निर्मला, शबनम, अनुज बरपाटन, रेहान, अमृता, कौशरी, संकट राम अवतार समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *