बीआरएन बक्सर । होली पर्व को लेकर धनसोई थाना की पुलिस ने गुरुवार को थाना मोड से लेकर चिरैयाटार मोड़ तक फ्लैग मार्च किया।इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारा के साथ होली पर्व मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह के नेतृत्व में निकाला गया था। फ्लैग मार्च पूरे बाजार होते हुए ठाकुरबाड़ी से लेकर चिरैयाटार मोड पर समाप्त किया गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि होली का पर्व महान पर्व है। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग करके खुशी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए काफी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है। वही इस मौके पर एसआई चंचल महथा, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी एसआई मधु भारती, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, जदयू नेता सुरेंद्र भगत, चौकीदार अशोक सिंह, दीपक पासवान, श्रीभगवान पासवान, सोनू सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।